Monday 7th of October 2024

PM Modi ने ओडिशा में 'सुभद्रा' फ्लैगशिप योजना की शुरू, 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 17th 2024 01:51 PM  |  Updated: September 17th 2024 01:51 PM

PM Modi ने ओडिशा में 'सुभद्रा' फ्लैगशिप योजना की शुरू, 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की फ्लैगशिप योजना 'सुभद्रा' शुरू की, जिसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री राज्य में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए ओडिशा के दौरे पर हैं।

बता दें यह ओडिशा सरकार की एक योजना है, जिसके तहत 21 से 60 साल की उम्र की पात्र महिला लाभार्थियों के राज्य खाते में हर साल 10,000 रुपये जमा किए जाएंगे। इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत 21-60 साल की उम्र के सभी पात्र लाभार्थियों को 5 साल तक 50 हजार रुपये मिलेंगे। लाभार्थी के आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम बैंक खाते में हर साल दो बराबर किस्तों में 10 हजार रुपये की राशि सीधे जमा की जाएगी।

आधार से जुड़े खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे

लाभार्थी के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे पैसे जमा होंगे। सरकार ने इस योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। लाभार्थियों को सुभद्रा डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले कुल 100 लाभार्थियों को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और आयकर देने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। किसी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये प्रति माह या उससे अधिक (या 18,000 रुपये प्रति वर्ष) की सहायता प्राप्त करने वाली महिलाएं भी इस योजना से बाहर रहेंगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network