Tuesday 8th of October 2024

PM Modi Meditation In Kanyakumari: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की ध्यान साधना शुरू, देखें फोटो

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 31st 2024 11:03 AM  |  Updated: May 31st 2024 01:45 PM

PM Modi Meditation In Kanyakumari: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की ध्यान साधना शुरू, देखें फोटो

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपनी 45 घंटे लंबी ध्यान साधना शुरू की है। शुक्रवार को पीएम मोदी की 'ध्यान' मुद्रा में नई तस्वीरें सामने आईं।

2019 के लोकसभा चुनावों में प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद पीएम ने चिंतन और ध्यान के लिए केदारनाथ गुफा को चुना, लेकिन अब उन्होंने देश की मुख्य भूमि के सबसे दक्षिणी छोर पर आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान को चुना है। 

गुरुवार को मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और एक नौका सेवा द्वारा रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान शुरू किया जो 1 जून तक चलने वाला है। धोती और सफेद शॉल पहने मोदी ने मंदिर में प्रार्थना की और 'गर्भगृह' की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष 'आरती' की और उन्हें मंदिर का 'प्रसाद' दिया गया जिसमें एक शॉल और मंदिर के मुख्य देवता की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्मारक परिसर में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है, जबकि पूरे कन्याकुमारी जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस के तटीय सुरक्षा समूह, तटरक्षक बल और नौसेना ने भी कड़ी चौकसी बरती है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network