Sunday 24th of November 2024

पीएम मोदी आज तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, 17 देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 10th 2024 05:54 PM  |  Updated: September 11th 2024 08:45 AM

पीएम मोदी आज तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, 17 देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद

ब्यूरोः 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सेमीकॉन इंडिया 2024 पीएम मोदी के भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र में बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। 

सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम की थीम

11 से 13 सितंबर तक चलने वाले इस सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम की थीम “सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना” होगी। इसी थीम के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीतियों पर प्रकाश डाला जाएगा, जिसका उद्देश्य उद्योग में देश की भूमिका को आगे बढ़ाना है।

3 दिनों तक चलेगा सम्मेलन 

3 दिवसीय सम्मेलन में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी वैश्विक हस्तियां, कंपनियां और विशेषज्ञ एक साथ आएंगे। इसमें 250 से अधिक प्रदर्शकों और 150 वक्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है, जो वैश्विक सेमीकंडक्टर परिदृश्य में भारत को एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से नवीनतम विकास और पहलों को प्रदर्शित करेंगे।

35 सौ जवानों की लगाई गई ड्यूटी

गौर रहे कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत 35 सौ जवानों की ड्यूटी कार्यक्रम में लगाई गई है, जिसमें लगभग नौ डीसीपी रैंक, 10 एडिशनल डीसीपी रैंक और 20 एसीपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। वहीं, इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास के क्षेत्र को सुपरजोन, जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network