असम रैली के बाद पीएम मोदी ने फ्लाइट में देखा रामलला का सूर्य तिलक, बोले- इस अद्भुत क्षण को देखने का मिला सौभाग्य
ब्यूरोः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम में अपनी चुनावी रैली करने में व्यस्त है। इस दौरान उन्होंने रामनवमी का अवसर पर अयोध्या मंदिर में राम लला के 'सूर्य तिलक' अनुष्ठान को देखा। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए थे।
प्रधानमंत्री ने अपने विमान के अंदर से सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे अपने हैंडहेल्ड डिवाइस पर उस पल की रिकॉर्डिंग देख रहे हैं, जिसमें सूरज की किरणें रामलला के माथे को रोशन कर रही हैं। तस्वीरों में पीएम बिना जूतों के दिखे।
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। pic.twitter.com/QS3OZ2Bag6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। उन्होंने आगे लिखा कि श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।
बता दें रामनवमी पर अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन सुबह 3:30 बजे से शुरू हो गए थे। वहीं, इस उत्सव का प्रसारण पूरे शहर में लगभग 100 एलईडी स्क्रीन पर किया गया। इसे ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रसारित किया गया।