ब्यूरो: आज आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने विभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। विभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं।
बिभव कुमार पर आरोप
बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
स्वाति मालीवाल का बयान
स्वाति मालीवाल ने बयान में कहा था कि मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम तक गयी और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और गालियां देने लगा। उसने बिना उकसावे के मुझे थप्पड़ मारा, मैनें शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ दो जाने दो कहा। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा।