Sunday 24th of November 2024

Weather Update: इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने Heatwave पर जारी किया अलर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 19th 2024 07:06 AM  |  Updated: May 19th 2024 10:07 AM

Weather Update: इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने Heatwave पर जारी किया अलर्ट

ब्यूरोः देश के कई हिस्सों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लू से लेकर भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक्स पर कहा कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। IMD ने कहा कि मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर प्रदेश के कुछ  इलाकों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। 

इसको लेकर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि अप्रैल से लेकर पिछले कुछ दिनों तक, लगातार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहे थे, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इसके कारण मई में तापमान बहुत अधिक नहीं रहा। आज भी राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है और लू के हालात उत्तर प्रदेश जैसे ही हैं। अगले 5 दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है।

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में बारिश की संभावना

इसी तरह दक्षिणी राज्यों के लिए उन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार के मैदानी इलाकों में गर्मी से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है और 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव की स्थिति शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि भारत में 23 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network