Saturday 23rd of November 2024

अशोक चौधरी बने जेडीयू के महासचिव, नीतीश कुमार ने की घोषणा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 26th 2024 02:20 PM  |  Updated: September 26th 2024 03:03 PM

अशोक चौधरी बने जेडीयू के महासचिव, नीतीश कुमार ने की घोषणा

ब्यूरोः जनता दल (यू) के नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की। गौरतलब है कि चौधरी बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी भी माना जाता है।

अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

बता दें अशोक चौधरी द्वारा मंगलवार (24 सितंबर) को कुमार से मुलाकात करने के दो दिन बाद हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से उपजे विवाद को कमतर आंकते हुए कहा कि वरिष्ठ जेडी(यू नेता मुख्यमंत्री पर कटाक्ष कर रहे हैं। चौधरी ने एक अन्य पोस्ट में दोनों की एक साथ तस्वीर भी साझा की। दिन में खींची गई तस्वीर के कैप्शन के रूप में 1972 की फिल्म ‘अमर प्रेम’ के एक लोकप्रिय गीत की पहली पंक्ति का उपयोग करते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इसलिए कृपया अफवाहों पर ध्यान देना बंद करें। 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

गौर रहे कि बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। पिछले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए थे। चुनाव के बाद, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। बाद में अगस्त 2022 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बना ली। 

हालांकि, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) ने फिर से आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बना ली।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network