Wednesday 27th of November 2024

NEET-UG Exam 2024: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- हर बार की तरह इस बार भी मौन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 18th 2024 04:17 PM  |  Updated: June 18th 2024 04:17 PM

NEET-UG Exam 2024: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- हर बार की तरह इस बार भी मौन

ब्यूरोः आज यानी मंगलवार परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की है और NEET परीक्षा विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को कड़ी चेतावनी दी। उधर, इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। 

इस मामले पर राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं। बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी। विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस बीच यह ध्यान देने योग्य है कि मामले का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को कड़ी चेतावनी दी थी। कोर्ट ने जोर देकर कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में 0.001% लापरवाही को भी पूरी गंभीरता से संबोधित किया जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में अनियमितताओं के बारे में कई शिकायतों का जवाब दिया। न्यायाधीशों ने परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया कि सभी उम्मीदवारों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network