Monday 30th of September 2024

Paris Olympic: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 28th 2024 04:25 PM  |  Updated: July 28th 2024 04:50 PM

Paris Olympic: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज

ब्यूरो: भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने में सफल रहीं। 22 साल की मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और इतिहास रच दिया। ओलिंपक में ये मनु भाकर का पहला मेडल रहा जबकि पिछले ओलंपिक यानी 2018 में टोक्यो में वो किसी भी इवेंट में क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थीं। मनु भाकर ओलंपिक में भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं।

मनु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 221.7 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में पहले नंबर पर कोरिया की ओह ये जिन रहीं जिन्होंने 243.2 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल जीता और ये ओलिंपिक रिकॉर्ड भी रहा। वहीं इस इवेंट में दूसरे नंबर पर कोरिया की किम येजी रहीं जिन्होंने 241.3 अंक हासिल किए और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने फाइनल में 221.7 का स्कोर दर्ज करके तीसरा स्थान हासिल किया। कोरिया गणराज्य की ओह ये जिन ने 243.2 के सनसनीखेज फिनिश के साथ स्वर्ण पदक जीता और उनकी हमवतन किम येजी ने पेरिस में 241.3 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network