Saturday 23rd of November 2024

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 30th 2024 01:26 PM  |  Updated: July 30th 2024 02:00 PM

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

ब्यूरोः मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने कांस्य पदक मैच में ओह ये जिन और ली वोनहो की दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराया। बता दें भारत ने खेलों में दूसरा पदक जीता। पेरिस ओलंपिक में मनु का यह दूसरा पदक है, क्योंकि वह स्वतंत्रता के बाद एक ही खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

भाकर-सरबजोत ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराया

भाकर-सरबजोत की जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया और मुकाबले के दौरान कुल आठ राउंड शॉट जीते। यह इस आयोजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला था, लेकिन भारत ने पहले राउंड के बाद 0-2 से पिछड़ने के बावजूद शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। भाकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में 10.7 शॉट लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

8वें राउंड में उनका सबसे कम स्कोर 8.3 था, लेकिन उन्होंने 13 शॉट में छह बार 10.5 या उससे अधिक का लक्ष्य रखा। सरबजोत की बात करें तो उन्होंने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी जोड़ीदार मनु को भरपूर समर्थन दिया और भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया।

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर कहा कि मनु भाकर-सरबजीत ने जीता एक और कांस्य पदक ! सरबजीत की मेहनत, मां की दुआएं और देशवासियों की शुभकामनाएं रंग लाई। एक ओलंपिक में दो पदक जीतकर छा गई, हमारी छोरी !! इतिहास रचना, इसी को कहते हैं !!

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network