ब्यूरोः भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज यानी शुक्रवार को दूसरा दिन है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हुई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम की खराब हुई है।
भारत और बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद चार विकेट झटके।
376 रन पर समाप्त हुई भारत की पारी
बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की खराब शुरूआत हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए। उधर, शुभमन गिल शून्य पर पेवेलियन लौट गए। लंच के बाद भारत की पारी लडखडा गई है।
भारत ने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। 144 के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे। पहले यशस्वी जायसवाल को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने स्लिप में कैच कराया। इसके बाद केएल राहुल को मेहदी हसन मिराज ने जाकिर हसन के हाथों कैच कराया। वह 16 रन बना सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और आर अश्विन क्रीज पर हैं।
Magnificent CENTURY by @ashwinravi99 👏👏This is his second Test century at his home ground and 6th overall.Take a bow, Ash! LIVE - https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VTvwRboSxx
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ दिया। अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा सैकड़ा पूरा करने के लिए 108 गेंदें ली। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 133 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन और जडेजा 124 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। इसके बाद भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई।
भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने आज यानी शुक्रवार को छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए।
बांग्लादेश की पहली पारी शुरू
उधर, बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश की टीम को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने शदमान इस्लाम को ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वह दो रन बना सके। वहीं, चेपॉक में आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड किया। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन है।
बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। फिलहाल लिटन दास 14 और शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश ने 40 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। आकाश और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, सिराज को एक विकेट मिला है।
शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच पनप रही साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने लिटन को सब्स्टिट्यूट फील्डर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। लिटन और शाकिब के बीच छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। लिटन ने 42 गेंद में 22 रन की पारी खेली।जडेजा ने लिटन दास के बाद शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा। लिटन ने 22 रन और शाकिब ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद हसन महमूद के रूप में टीम को आठवां झटका लगा।
दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल जारी है। बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी भारत की पहली पारी में स्कोर से 250 रन पीछे है। उन पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है। फॉलोऑन बचाने के लिए बांग्लादेश को 51 रन की जरूरत है।
बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में 227 रन की बढ़त है। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए 177 बनाने थे, लेकिन टीम वह भी नहीं बना पाई।
भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 205 रन बना लिए हैं। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में कुल बढ़त 432 रन की हो चुकी है। ऋषभ पंत 82 और शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हो चुकी है। आज पहले सत्र में दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत ने पहले सत्र में 28 ओवर में 124 रन जोड़े। इन दोनों ने 4.43 के रन रेट से रन बटोरे। भारत ने तीन विकेट 67 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद से इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। भारत ने आज तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया था। शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल 10 रन, रोहित शर्मा पांच रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए थे।
A CENTURY on his return to Test cricket.What a knock this by @RishabhPant17 👏👏Brings up his 6th Test ton!Live - https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A7NhWAjY3Z
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
पंत और गिल ने बनाया शतक
ऋषभ पंत 109 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, पंत के बाद शुभमन गिल ने भी शतक लगा दिया है। उन्होंने 161 गेंद में टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा।
A moment to savour for @ShubmanGill as he notches up his 5th Test CENTURY 👏👏Live - https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W4d1GmuukB
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
गिल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई थी। फिलहाल गिल के साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर चार विकेट पर 256 रन है। टीम इंडिया की बढ़त 483 रन की हो चुकी है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी की घोषित
भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब के स्कोर को मिलाकर भारत की बढ़त कुल 514 रन की हुई और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए शुभमन गिल 176 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू
बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। ओपनर्स जाकिर हसन और शदमान इस्लाम क्रीज पर हैं। बांग्लादेश के सामने 515 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य है
बांग्लादेश को बनाने होंगे 357 रन
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे, जबकि भारत 6 विकेट लेते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा। दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का मुकाबला खराब रोशनी के कारण जल्द समाप्त कर दिया गया। स्टंप्स के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन और शाकिब अल हसन 14 गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।
Bring 🔛 Day 4 #TeamIndia 6⃣ wickets away from a win in Chennai 👌👌Live - https://t.co/jV4wK7BgV2#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aEwyazukbP
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
चौथे दिन का खेल शुरू
भारत और बांग्लादेश के चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया है। फिलहाल शांतो और शाकिब क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है, जबकि बांग्लादेश को 357 रन और चाहिए।
भारत ने बांग्लादेश को चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट में 280 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। भारत ने 515 रनों का लक्ष्य दिया था। अश्विन ने छह और जडेजा ने तीन विकेट झटके। टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।