Monday 30th of September 2024

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका विमेंस ने रचा इतिहास, भारत को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 28th 2024 06:19 PM  |  Updated: July 28th 2024 06:21 PM

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका विमेंस ने रचा इतिहास, भारत को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब

ब्यूरो: श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए विमेंस एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप भी की थी।

दाम्बुला में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 और रिचा घोष ने 30 रन बनाए। श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। श्रीलंका ने 19 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से कविशा दिलहारी 24 रन बनाकर नॉटआउट रही। भारत से दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुईं।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 60 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 29 और रिचा घोष 30 रन बनाकर आउट हुईं।

श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। एक-एक सफलता सचिनी निशांसला और चमारी अटापट्टू को मिली। भारत से शेफाली वर्मा ने 16, हरमनप्रीत कौर ने 11, उमा छेत्री ने 9 और पूजा वस्त्राकर ने 5 रन बनाए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network