Monday 30th of September 2024

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, जानें कहां होगा दोनों टीमों का मुकाबला?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 11th 2024 12:30 PM  |  Updated: July 11th 2024 12:30 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, जानें कहां होगा दोनों टीमों का मुकाबला?

ब्यूरो: अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। लेकिन भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी, इसकी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है। लेकिन रिर्पोट के मुताबिक बीसीसीआई इस संदर्भ में आईसीसी से भारत के मैच कहीं और कराने के लिए कह सकती है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भारत के मैच श्रीलंका और दुबई में कराने के लिए कह सकता है। गौर करने वाली बात है कि एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। तब भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। जिसकी वजह से मेजबान टीम पाकिस्तान को सबसे ज्यादा ट्रैवल करना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी का प्रस्तावित शेड्यूल और टीमें

संभावित शेड्यूल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। सभी मैच पाकिस्तान के तीन स्टेडियम कराची स्टेडियम, रावलपिंडी स्टेडियम और लाहौर स्टेडियम में कराए जाने का प्रस्ताव है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टीम शामिल हैं। संभावित शेड्यूल के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक ग्रुप में हो सकती हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका दूसरे ग्रुप में हो सकती हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network