Sunday 6th of October 2024

मां तुझे सलाम..., विराट-हार्दिक के इस वीडियो ने खड़े किए रौंगड़े, इंटरनेट पर मचाई धूम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 05th 2024 01:37 PM  |  Updated: July 05th 2024 01:37 PM

मां तुझे सलाम..., विराट-हार्दिक के इस वीडियो ने खड़े किए रौंगड़े, इंटरनेट पर मचाई धूम

ब्यूरोः गुरुवार को भारत ने अपने टी20 विश्व कप के चैंपियन का स्वागत किया। दिल्ली में भव्य स्वागत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चैंपियन शहर में कुछ और जश्न मनाने के लिए मुंबई पहुंचे, जहां भारतीय टीम ने मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड की। इसके बाद टीम इंडिया के लिए वानखेड़े स्टेडियम में शाम को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भारी भीड़ मौजूद थी।

समारोह के बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम के चारों ओर देशभक्ति के गीतों के साथ सम्मान की एक परिक्रमा की। जैसे ही वानखेड़े स्टेडियम में 'मां तुझे सलाम' की धुन बजाई गई, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और पूरी भारतीय टीम ने प्रशंसकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले इस गीत को दोहराया। कोहली और हार्दिक के साथ खिलाड़ियों को एक साथ गीत  गाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और प्रशंसकों ने इसे बेहद खुशी के साथ साझा किया है।

बता दें भारतीय टीम के सम्मान में मरीन ड्राइव पर हजारों लोगों की भीड़ के साथ विजय परेड का आयोजन किया गया है। विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान कहा कि स्टेडियम में आए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज रात हमने सड़कों पर जो देखा, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा। भारत ने 29 जून को बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 का टी20 विश्व कप जीता।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network