ब्यूरोः बीते दिन राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। निषाद ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि हमने पीड़िता की मां से बात की और हम पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शने वाली नहीं है। अखिलेश यादव डीएनए जांच की बात करते हैं। वे पीडीए की बात करते हैं, लेकिन उन्हें इस पीड़िता का दर्द दिखाई और सुनाई नहीं देता।
उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि वे 5 लाख रुपये की वित्तीय राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करें।
#WATCH | Ayodhya gangrape case: BJP delegation led by Rajya Sabha MP Baburam Nishad met the victim's family in Ayodhya, Uttar PradeshMP Baburam Nishad says, "We spoke to the victim's mother and we will submit the entire report to the national leadership. Our Uttar Pradesh… pic.twitter.com/H3QYqq23U3
— ANI (@ANI) August 4, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर "बलात्कारियों को बचाने" का आरोप लगाया, जब उसके प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपियों का डीएनए परीक्षण करने की मांग की, जिसमें 12 वर्षीय पीड़िता गर्भवती हो गई।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सपा बनाम भाजपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाला आरोपी मोइद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है।
वहीं, शनिवार को सपा मुख्यालय से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या के भदरसा मामले में डीएनए जांच के बिना भाजपा का आरोप पक्षपातपूर्ण माना जाएगा। उधर, भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सपा एक बाल यौन शोषक का बचाव कर रही है और अपनी लड़के तो लड़के ही रहेंगे वाली मानसिकता दिखा रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक के नेता चुप हैं।
मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व साथ ही श्री पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। pic.twitter.com/DpeSuPsd60
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 3, 2024
शिवपाल सिंह यादव ने की मौर्य का नार्को टेस्ट कराने की मांग
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार करते हुए मौर्य का नार्को टेस्ट कराने की मांग की, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवेदनशील मुद्दों पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है। मौर्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव के चाचा ने 'एक्स' पर लिखा कि मैं अयोध्या घटना की कड़ी निंदा करता हूं और पवन पांडे द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग का भी समर्थन करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवेदनशील मुद्दों पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है। पवन पांडे समाजवादी पार्टी की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष हैं।
क्या है मामला?
अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 2 महीने पहले नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार करने और अपराध को रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह घटना तब प्रकाश में आई जब हाल ही में मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है। बताया जा रहा है कि मोइद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य है।