Thursday 5th of December 2024

लोकसभा चुनाव-2024: यूपी के मुखिया ने संभाली 'अपने नेताओं' की चुनावी कमान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 03rd 2024 07:45 PM  |  Updated: June 03rd 2024 07:45 PM

लोकसभा चुनाव-2024: यूपी के मुखिया ने संभाली 'अपने नेताओं' की चुनावी कमान

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश से चुनकर देश का नेतृत्व करते हैं। इनके कंधों पर अपनी संसदीय सीटों के साथ ही पूरे देश के राजग प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार रहा। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 'अपने नेता' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीटों पर उनके साथ व अकेले भी कई बार पहुंचकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। यहीं नहीं, अपनी गृह सीट गोरखपुर में भी योगी आदित्यनाथ ने सात से अधिक रैली, कार्यक्रम व रोड शो किया। इसके साथ ही नए प्रत्याशियों के लिए भी सीएम योगी ने कई-कई बार मतदाताओं से संवाद स्थापित कर 'अबकी बार-400 पार' के लिए 80 को आधार बनाने की अपील की।  

वाराणसी में आठ और लखनऊ में पांच चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए योगी 

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आठ चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें से अधिकांश में प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी खुद भी शामिल रहे। सीएम ने 3 अप्रैल को वाराणसी लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक की। पीएम संग 13 मई को रोड शो, 14 मई को कार्यकर्ता सम्मेलन, 14 मई को नामांकन, 21 मई को नारी वंदन सम्मेलन में सीएम भी शामिल हुए। सीएम ने 25 मई व 27 मई को जनसभा की और 27 मई को ही वाराणसी के अधिवक्ता से संवाद स्थापित किया। लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग योगी आदित्यनाथ ने नामांकन से पहले 29 अप्रैल को रोड शो किया। इसके अलावा सीएम 14 मई, 15 मई, 16 मई, 17 मई को विभिन्न जनसभाओं में भी शामिल हुए। गोरखपुर से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रवि किशन के लिए भी सीएम योगी ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। गोरखपुर में 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक की। 10 मई को नामांकन सभा, 24 मई, 26 मई, 28 मई, 29 मई जनसभा की और 29 मई को यूपी का आखिरी चुनावी कार्यक्रम रोड शो भी सीएम योगी ने गोरखपुर में ही किया। 

रामनगरी और 'श्रीराम' के लिए भी मतदाताओं से संवाद स्थापित किया 

लोकसभा चुनाव-2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ 'श्रीराम' और रामनगरी भी योगी आदित्यनाथ के केंद्र में रही। निरंतर अयोध्या में विकास कार्यों का निरीक्षण करने,साधु-संतों से भेंट करने के साथ ही नियमित रूप से रामलला व हनुमानगढ़ी दरबार भी पहुंचते हैं। फैजाबाद लोकसभा सीट के मतदाता भारतीय जनता पार्टी से भावनात्मक लगाव रखते हैं। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी किया था। इसमें सीएम योगी भी शामिल रहे। इसके साथ ही दो अन्य जनसभाओं के माध्यम से सीएम योगी ने मतदाताओं से अपील कर कमल के पक्ष में रिकॉर्ड बनाने की अपील की। वहीं रामायण धारावाहिक के 'श्रीराम' यानी अरुण गोविल के समर्थन में भी सीएम योगी ने मेरठ लोकसभा सीट के लिए कई बार पहुंचकर प्रचार किया। अपने चुनाव कार्यक्रम के पहले दिन (27 मार्च) को सीएम ने यहां प्रबुद्ध सम्मेलन किया तो 31 को पीएम नरेंद्र मोदी संग चौधरी चरण सिंह गौरव सम्मान समारोह में शामिल हुए। मेरठ लोकसभा सीट के लिए सीएम ने 18 अप्रैल को जनसभा और 23 अप्रैल को अभूतपूर्व रोड शो भी किया। 

नए प्रत्याशियों के साथ ही 2019 की हारी सीटों को भी योगी ने खूब मथा 

जिन सीटों पर नए प्रत्याशियों के लिए भाजपा ने दांव लगाया। उनमें से हाथरस, मैनपुरी, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बदायूं आदि सीटें ऐसी रहीं, जहां सीएम योगी तीन या उससे अधिक बार प्रचार करने पहुंचे। हाथरस से अनूप प्रधान, मैनपुरी से जयवीर सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, बागपत से एनडीए के राजकुमार सांगवान, गाजियाबाद से अतुल गर्ग और बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य इस बार मैदान में हैं। इन नए प्रत्याशियों के लिए भी योगी ने खूब पसीना बहाया। वहीं 2019 में हारी अमरोहा और सहारनपुर सीटों पर भी सीएम योगी आमजन के बीच पहुंचे। मतदाताओं ने विकास के बलबूते कमल खिलाने के प्रति आश्वस्त किया।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में तीन व उससे अधिक चुनावी कार्यक्रम

1- सहारनपुर- 28 मार्च को प्रबुद्ध सम्मेलन, 6 अप्रैल को जनसभा, 12 अप्रैल, 16 को रोड शो

2- कैराना (शामली)- 28 मार्च को प्रबुद्ध सम्मेलन, 12  अप्रैल, 16 अप्रैल 

3- अमरोहा- 29 मार्च प्रबुद्ध सम्मेलन, 9 अप्रैल को हापुड़ में जनसभा, 19 को जनसभा, 23 अप्रैल

4- मेरठ- 27 मार्च प्रबुद्ध सम्मेलन,  31 को चौधरी चरण सिंह गौरव सम्मान समारोह, 18 अप्रैल जनसभा,  23 अप्रैल रोड शो 

5- बागपत- 5 अप्रैल विजय शंखनाद रैली,  19 अप्रैल, 23 अप्रैल 

6- गाजियाबाद- 27 मार्च प्रबुद्ध सम्मेलन,  छह अप्रैल को रोड शो, 18 अप्रैल

7- बदायूं- 2 अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन, 28 अप्रैल जनसभा, 3 मई जनसभा

8- हाथरस-1 अप्रैल प्रबुद्ध सम्मेलन, 27 अप्रैल जनसभा, 22 अप्रैल को अलीगढ़ की जनसभा से पीएम संग यहां के प्रत्याशी के लिए वोट 

9- कन्नौज- 4 मई, इटावा से 5 मई को पीएम संग की अपील, 11 मई 

10- लखनऊ- 29 अप्रैल को रोड शो, 14 मई, 15 मई, 16 मई, 17 मई

11-फैजाबाद- 14 मई, 17 मई, 5 मई पीएम संग रोड शो 

12- डुमरियागंज- 21 मई, 22 मई को पीएम संग बस्ती की रैली से अपील, 22 मई 

13-आजमगढ- 16 मई को लालगंज से ही पीएम संग निरहुआ के लिए अपील, 19 मई, 21 मई  

14-वाराणसी- 3 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक, 13 मई रोड शो, 14 मई को कार्यकर्ता सम्मेलन, 14 मई को नामांकन, 21 मई को नारी वंदन सम्मेलन, 25 मई को जनसभा, 27 मई को जनसभा, 27 मई को अधिवक्ता सम्मेलन

15- गोरखपुर- 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक, 10 मई नामांकन सभा, 24 मई, 26 मई, 28 मई, 29 मई जनसभा, 29 मई रोड शो 

16- आगरा- 3 अप्रैल प्रबुद्ध सम्मेलन, 25 अप्रैल, 28 अप्रैल जनसभा

17- मैनपुरी- 25 अप्रैल, 2 मई को रोड शो,  5 मई को इटावा में पीएम संग रैली कर अपील की 

18- आंवला- 2 अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन कर आंवला प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, 28 अप्रैल जनसभा, 3 मई जनसभा

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network