Thursday 5th of December 2024

UP पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ को मिला नया कमिश्नर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 22nd 2024 11:23 AM  |  Updated: June 22nd 2024 11:23 AM

UP पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ को मिला नया कमिश्नर

ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत कुल 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर आईपीएस रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है जबकि आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है।

आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास लखनऊ जोन के एडीजी का प्रभार है। वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं। 2017 में जब राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे तो वह उनके ओएसडी थे। इस बीच, आईपीएस प्रेम चंद मीना जो अब तक बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। सीएमडी, पुलिस आवास निगम। एसबी शिराडकर, जो लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसके साथ ही आईपीएस प्रकाश डी, बिनोद कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, एलवी एंटनी, देव कुमार का तबादला किया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगे, रघुवीर लाल, के सत्यनारायण, बीडी पाल्सन और रमित शर्मा का तबादला किया गया है। रमित शर्मा अभी तक पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज के पद पर तैनात थे, लेकिन अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के पद पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में नए पद के साथ आईपीएस अफसरों की पूरी सूची

अमरेंद्र कुमार सेंगर | लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

एसबी शिरडकर | अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन

रामित शर्मा | अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन

प्रेमचंद मीना | एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, लखनऊ

विनोद कुमार सिंह | एडीजी साइबर क्राइम, यूपी

प्रकाश डी | अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे

जय नारायण सिंह | एडीजी पीटीसी, सीतापुर

एलवी एंटनी देव | एडीजी, सीबीसीआईडी, यूपी

रघुवीर लाल | एडीजी एसएसएफ के साथ एडीजी सुरक्षा।

के सत्यनारायण | अपर पुलिस महानिदेशक यातायात

बीडी पाल्सन | अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण)

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network