Thursday 5th of December 2024

Logix Mall Fire: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 05th 2024 02:07 PM  |  Updated: July 05th 2024 02:07 PM

Logix Mall Fire: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। 

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

जानकारी के अनुसार लॉजिक्स सिटी सेंटर में पहली मंजिल पर एक शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की खबर सामने आई है। मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। दमकल कर्मियों ने मॉल से धुंआ निकालने के लिए कई जगह से शीशे तोड़े ताकि धुंआ बाहर निकल सके। आग के कारण लॉजिक्स मॉल के अंदर काफी बड़े इलाके में धुआं फैला हुआ नजर आ रहा है। आग से मची अफरातफरी के बीच समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

आग पर काबू करने कोशिश जारीः मुख्य दमकल अधिकारी

इस आगजनी को लेकर मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि लॉजिक्स सिटी सेंटर में पहली मंजिल पर एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि एडिडास स्टोर रूम में आग लगी थी। दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू करने कोशिश कर रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network