Saturday 28th of September 2024

PM Modi Visit Varanasi: तीसरी जीत के बाद मोदी का पहला वाराणसी दौरा, PM ने बटन दबाकर किसानों के खाते में राशि की ट्रांसफर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 18th 2024 06:18 PM  |  Updated: June 18th 2024 07:37 PM

PM Modi Visit Varanasi: तीसरी जीत के बाद मोदी का पहला वाराणसी दौरा, PM ने बटन दबाकर किसानों के खाते में राशि की ट्रांसफर

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। मोदी मेहंदीगंज क्षेत्र में किसान सम्मेलन स्थल पर 21 किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनके कृषि उत्पादों को भी देखेंगे। किसानों से संवाद करने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 30 हजार कृषि सखियों को सम्मानित भी करेंगे। इनमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश की पांच महिला किसानों को वह मंच पर प्रमाणपत्र सौंपेंगे। पीएम मंगलवार दोपहर यहां पहुंचने के बाद मेहंदीगंज में किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। बुधवार सुबह वह दिल्ली लौट जाएंगे। 

PM मोदी का संबोधन 

हमारी काशी संस्कृति की राजधानी रही है, हमारी काशी ज्ञान की राजधानी रही है। इन सबके बाद एक ऐसी नगर बनी है कि काशी हेरीटेज में नया अध्याय लिख सकती है। काशी के आसपास के साथ पूर्वांचल के जिलों के लोगों को फायदा मिल रहा है। मैं एक बार फिर से किसान भाई-बहनों को हृदय से अभिवादन करता हूं। काशीवासियों का फिर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव से मोदी ने भाषण खत्म किया।

40 हजार लोग पीएम सूर्य मुफ्त योजना से जुड़ चुके हैं। 21 हजार से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। इससे न सिर्फ बिजली बिल जीरो हुआ, बल्कि कमाई भी हो रही है। बीते 10 सालों में बनारस शहर और आसपास के शहरों में कनेक्टिविटी का जो काम हुआ, उससे काफी फायदा मिला है।

माताओं-बहनों के बिना खेती कल्पना असंभव है, इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। हमने आशा कार्यकर्ता के रूप में काम देखा है। डिजिटल इंडिया में बहनों की भूमिका देखी है। अब कृषि बहनों के रूप में नई भूमिका देखेंगे। 

मैं अपनी काशी से हिन्दुस्तान के कोने-कोने में सभी किसान भाईयों और नागिरकों का अभिवादन करता हूं। थोड़ी देर में किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं। आज तीन करोड़ लोगों को लखपति दीदी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि में बहनों की भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। वाराणसी के किसानों के खाते में 700 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

आपका यह विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। आपका यह विश्वास आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की प्रेरणा देता हैं। मैं आपके सपने को पूरा करने के लिए, आपके संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा। साथियों मैंने किसान, नौजवान, नारी शाक्ति, इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। मैंने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों के लिए लिया गया है।

गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। वे रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे। 19 जून को सुबह करीब 9.45 बजे प्रधानमंत्री नालंदा के खंडहरों का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

9.26 करोड़ किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता

इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, मोदी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की किस्त जारी करेंगे। अब तक, 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network