Thursday 5th of December 2024

VIDEO: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो निकला कनखजूरा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 16th 2024 10:11 AM  |  Updated: June 16th 2024 10:11 AM

VIDEO: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खोला डिब्बा तो निकला कनखजूरा

ब्यूरोः जरा सोचिए कि आप अपने स्वाद को संतुष्ट करने के लिए आइसक्रीम खरीद रहे हैं और अंदर एक कीड़ा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी ऐसी ही घटना सामने आई, जहां एक महिला ने दावा किया कि उसे ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के टब में एक कनखजूरा जमा हुआ मिला। 

नोएडा की रहने वाली दीपा नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने शनिवार 15 जून को एक ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म के जरिए अपने बच्चों के लिए एक मशहूर ब्रांड से आइसक्रीम का डिब्बा ऑर्डर किया था। हालांकि, आइसक्रीम का डिब्बा खोलने पर वह अंदर जमे हुए सेंटीपीड को देखकर चौंक गई। दीपा ने इस घटना के कुछ दृश्य भी शेयर किए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। 

दीपा का दावा है कि ब्रांड से कोई जवाब नहीं मिला 

इसके अलावा, दीपा ने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी राशि वापस कर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि उसे अभी तक आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला है। 

गौरतलब है कि यह घटना हाल ही में मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन में एक इंसान की उंगली मिलने के बाद हुई है। 27 वर्षीय डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने बताया कि उनकी बहन ने होम डिलीवरी ऐप के जरिए यम्मो बटरस्कॉच कोन ऑर्डर किया था। जब उन्होंने आइसक्रीम खाना शुरू किया तो उन्हें अंदर एक कटी हुई इंसानी उंगली मिली, जो करीब 2 सेंटीमीटर लंबी थी। इस बीच, पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मलाड पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है और हम उस जगह की जांच कर रहे हैं जहां आइसक्रीम बनाई गई थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network