Sunday 15th of September 2024

Train Accident: साबरमती एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 20 डिब्बे पटरी से उतरे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 17th 2024 08:38 AM  |  Updated: August 17th 2024 08:38 AM

Train Accident: साबरमती एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 20 डिब्बे पटरी से उतरे

ब्यूरोः आज यानी शनिवार की सुबह अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। साबरमती एक्सप्रेस के कम से कम 20 डिब्बे कानपुर के पास पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस और यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन कानपुर के पास गोविंदपुरी से आगे होल्डिंग लाइन पर पटरी से उतर गई, लेकिन घटनास्थल पर किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी देर रात ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और साबरमती एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को दुर्घटना स्थल से बस द्वारा सुरक्षित कानपुर पहुंचाया गया। इसके अलावा, कानपुर से 8  कोच वाली एक मेमू ट्रेन भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुई, ताकि यात्रियों को वापस कानपुर लाया जा सके, ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा सके।

 कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच उतरे डिब्बेः रेलवे

भारतीय रेलवे ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग 2:30 बजे हुई जब कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, ट्रेन के ड्राइवर ने कहा कि इंजन पर एक बोल्डर के टकराने के बाद पटरी से उतरना संभव था, जिससे इंजन के कैटल गार्ड को काफी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा, घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

दुर्घटना के बाद भारतीय रेलवे ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:- प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353, कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015, मिर्जापुर: 054422200097, इटावा: 7525001249, टूंडला: 7392959702, अहमदाबाद: 07922113977, बनारस सिटी: 8303994411, गोरखपुर: 0551-2208088। 

इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि साबरमती एक्सप्रेस  का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है।यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network