Thursday 5th of December 2024

Unnao Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और दूध के टैंकर में टक्कर, 18 लोगों की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 10th 2024 09:53 AM  |  Updated: July 10th 2024 09:53 AM

Unnao Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और दूध के टैंकर में टक्कर, 18 लोगों की मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस के दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के जोजीकोट गांव के निकट बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ।  आज सुबह करीब 05:15 बजे हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

उन्नाव के डीएम गौरांग राठी के अनुसार कि आज सुबह करीब 05.15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 अन्य घायल हैं। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी। घायलों का इलाज चल रहा है।

योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network