ब्यूरोः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की हत्या और लूटपाट के मामले में बीते दिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान कार चालक अखिलेश यादव, उसके भाई रवि यादव और साथ रंजीत के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या
जानकारी के अनुसार 25 मई को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जब वह घर पर अकेली थीं। उनका शव उनके पति ने तब देखा, जब वह रोजाना गोल्फ खेलकर लौटे। हत्या के साथ आरोपियों ने जेवर, नकदी, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर समेत अन्य सामान को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या के मामले में कार चालक अखिलेश यादव, उसके भाई रवि यादव और साथ रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या के खुलासे के लिये 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
ये है मामला
इस मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने कहा कि अपने भाई रवि यादव (27) और साथी रंजीत कुमार के साथ मिलकर अखिलेश यादव ने आर्थिक तंगी और निजी परेशानियों के चलते अपने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर डकैती की योजना बनाई थी। उन्होंने कि अखिलेश को टीबी की बीमारी थी। करीब 13 साल तक परिवार के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करने के बाद, वह रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे से रंजिश रखता था, क्योंकि उसने उसकी शादी का खर्च उठाने का वादा पूरा नहीं किया और इसके बदले में सिर्फ 21,000 रुपये दिए। इसके अलावा, उसने टीबी के इलाज के लिए पैसे देने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने डकैती की योजना बनाई। रोज की तरह वारदात वाले दिन भी रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने गए थे, जब घर लौट देखा कि पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या हो चुकी है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और हत्या की टाइमिंग से पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। इसके अलावा आरोपियों के पास से पुलिस ने हीरे और सोने के कई गहने, चांदी के सिक्के, कई विदेशी मुद्राएं और सीसीटीवी के डीवीआर समेत 1 करोड़ रुपये का कीमती सामान बरामद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पेचकस भी बरामद कर लिया है।