ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के के शिकोहाबाद इलाके का नौशेरा गांव में पटाखों के गोदाम में विस्फोट में धमाका हो गया। इस धमाके में 10 से अधिक घर नष्ट हो गए और 5 लोगों की मौत हो गई है। उधर, विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गांव शिकोहाबाद के भूरा खां का पटाखा गोदाम है। गोदाम में दिवाली के लिए विस्फोटक सामग्री से पटाखे तैयार किए जा रहे थे। गोदाम में बड़ी संख्या में तैयार पटाखे और विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। सोमवार रात करीब 10 बजे गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि एक गोदाम समेत आसपास के 3 घर ढह गए। मकानों की दीवारें एक-एक कर ढह गईं। मकान ढहने से एक परिवार मलबे में दब गया। हादसे से कई घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। पूरा गांव मौके पर दौड़ पड़ा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई।
हादसे में मासूम समेत 5 की मौत
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया गया है। एक ही परिवार के 7 लोगों को बचाया गया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मलबे से 12 लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं। घटना की सूचना मिलते ही आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार, फिरोजाबाद के डीएम और एसएसपी रात में ही मौके पर पहुंच गए।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः IG
सूचना मिलते ही आगरा आईजी दीपक कुमार ने कहा कि इतनी घनी आबादी वाले इलाके में किसी को भी पटाखों का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता। संभव है कि मजिस्ट्रेट ने कहीं और पटाखे रखने के लिए गोदाम का लाइसेंस ले लिया हो। इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।