Thursday 5th of December 2024

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने DM समेत 29 आईएएस अफसरों के किया तबादला

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 14th 2024 04:33 PM  |  Updated: September 14th 2024 04:33 PM

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने DM समेत 29 आईएएस अफसरों के किया तबादला

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के जिलाधिकारी (DM) समेत 29 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। कई अन्य जिलों के डीएम में फेरबदल किया गया है, जिसमें सीपी सिंह को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है, जबकि निधि गुप्ता को अमरोहा का प्रभार दिया गया है। 

घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है, जबकि दिनेश को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। रवींद्र मंदर को प्रयागराज का डीएम और अरविंद बंगारी को आगरा का डीएम बनाया गया है। नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम और रवींद्र सिंह को फतेहपुर का डीएम बनाया गया है। 

देखें लिस्ट

जुलाई में यूपी में हुए आईपीएस तबादले 

इससे पहले जुलाई में उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। राजेश कुमार सिंह को कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया था। श्याम नारायण सिंह को एटा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। गौरव बंसवाल को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर और अभिषेक को बिजनौर का एसपी नियुक्त किया गया था। 

वहीं, नीरज कुमार जादौन को हरदोई का एसपी बनाया गया। ईराज राजा को गाजीपुर का एसपी बनाया गया। राम सेवक गौतम को शामली का एसपी बनाया गया, जबकि केशव चंद गोस्वामी को लखनऊ स्थित खुफिया मुख्यालय में एसपी बनाकर भेजा गया। डॉ. ओमवीर सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया, जबकि डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network