ब्यूरो: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं।
जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर में बूथ नंबर 326 मधुपुर गांव में समाजवादी पार्टी के एजेंट एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा जबरन ऐसा किया जा रहा है। इसकी सूचना जब समाजवादी पार्टी के नेताओं को मिली तो प्रशानिक अमले को फोन और ट्वीट करके जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ऐसे लोगों चेतावनी दी कि यदि मतदान करने से किसी को रोका गया तो गंभीर परिणाम होगा।
इस बात पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और चेतावनी दी। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। दोबारा शिकायत नहीं मिली है।
वहीं दूसरी तरफ भदोही में रेलवे अंडरपास को लेकर सराय कंसराय मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। अभी तक पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं डाले गए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक अफसर अंडरपास बनवाने का भरोसा नहीं देते, तब तक हम एक भी वोट नहीं डालेंगे।