Tuesday 17th of September 2024

हाथरस हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता की घोषणा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 07th 2024 10:54 AM  |  Updated: September 07th 2024 10:54 AM

हाथरस हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता की घोषणा

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस और मैजिक वाहन की भिड़ंत हुई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की दुखद घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है तो वहीं घायलों के समुचित इजाल के निर्देश दिए हैं। 

यही नहीं, सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के प्रति शोक जाहिर करते हुए लिखा, "जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हाथरस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network