Sunday 15th of September 2024

'बटेंगे तो कटेंगे': CM योगी ने भारतीयों को दिया 'एकता' का संदेश, बांग्लादेश में अशांति का दिया हवाला

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 26th 2024 04:34 PM  |  Updated: August 26th 2024 04:34 PM

'बटेंगे तो कटेंगे': CM योगी ने भारतीयों को दिया 'एकता' का संदेश, बांग्लादेश में अशांति का दिया हवाला

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (26 अगस्त) को राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए कहा कि "राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट रहेंगे" और चेतावनी दी कि "अगर हम विभाजित हुए, तो हम नष्ट हो जाएंगे"। उन्होंने भारतीयों के बीच विभाजन के खिलाफ संदेश देने के लिए बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल का उदाहरण दिया। उनकी टिप्पणी पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद आई है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हफ्तों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। योगी ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आगरा में एक रैली में यह टिप्पणी की।

"राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता। और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। 'बटेंगे तो कटेंगे'। आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वे गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए... 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'...," सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा।

इससे पहले सीएम योगी ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "मैं राज्य के लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देता हूं और भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करता हूं...मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन समृद्ध हो और आप सभी मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए तैयार हो सकें।

" एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, "जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु श्री बांके बिहारी जी के पावन जन्मोत्सव 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! समस्त जगत के पालनहार, धर्म की स्थापना करने वाले तथा अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार का नाश करने वाले यशोदानंदन भुवन मोहन कन्हैया चर-अचर जगत का कल्याण करें, ऐसी मेरी कामना है। जय श्री कृष्ण!"

 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network