Thursday 5th of December 2024

UP News: मेरठ में सीएनजी कार में लगी आग, 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 03rd 2024 11:12 AM  |  Updated: June 03rd 2024 11:19 AM

UP News: मेरठ में सीएनजी कार में लगी आग, 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में दर्दनाक घटना सामने आई। दरअसल, बीती रात मेरठ में सीएनजी कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4सी एपी 4792 हरिद्वार की तरफ जा रही थी। बीती रात करीब 9 बजे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में कार में आग की लपटें उठने लगी। इस आग में 4 लोग जिंदा जल गए।  मरने वालों में एक बच्चा और महिला भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा  रहा है कि कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। 

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network