Friday 22nd of November 2024

दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, रामपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का खंभा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 19th 2024 07:07 PM  |  Updated: September 19th 2024 07:07 PM

दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, रामपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का खंभा

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में एक  बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, रामपुर में ट्रैक पर लोहे का खंभा रखकर नैनी दून एक्सप्रेस (12091) को पटरी से उतारने की कोशिश की गई है। लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। 

बता दें यह ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने पर जीआरपी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और खंभे को पटरी से उतरवाया। इस बीच करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। पुलिस और जीआरपी ने रात से ही जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में जीआरपी 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि पास की कॉलोनी के कुछ युवक रेलवे लाइन पर नशा करते हैं। आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं भी लगातार होती रहती हैं। इसमें शामिल लोगों की साजिश होने का संदेह है।

जीआरपी और आरपीएफ कर रही जांचः पीआरओ

रेलवे इज्जतनगर मंडल (बरेली) के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि नैनी-दून एक्सप्रेस (12091) काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। बुधवार रात ट्रेन देहरादून से काठगोदाम आ रही थी। जहां रेलवे ट्रैक पर लाइन के ऊपर एक लोहे का खंभा रखा हुआ दिखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। यह किसकी साजिश है, इसकी जांच जीआरपी और आरपीएफ कर रही है।

8 सितंबर को कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश

इससे पहले 8 सितंबर को कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। ट्रेन से टकराने के बाद सिलेंडर नहीं फटा और ट्रैक के किनारे पड़ा रहा। घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की। सोमवार को भी आईबी, एसटीएफ, एटीएस और एनआईए ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

ट्रैक से सिलेंडर के अलावा बोतलों में भरा पेट्रोल, माचिस की तीलियां, एक मिठाई का डिब्बा और एक बैग बरामद हुआ। बैग में बारूद जैसा पदार्थ मिला। आरपीएफ ने कहा कि आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता।इसके साथ ही बीजेपी ने आतंकी या राजनीतिक साजिश की आशंका भी जताई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network