Saturday 23rd of November 2024

UP: नोएडा के सेक्टर 119 में हाई-राइज सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर लगी आग, देखें Video

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 06th 2024 11:31 AM  |  Updated: June 06th 2024 11:31 AM

UP: नोएडा के सेक्टर 119 में हाई-राइज सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर लगी आग, देखें Video

ब्यूरो : बुधवार रात नोएडा के सेक्टर 119 में एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस घटना से आवासीय सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एल्डेको सोसाइटी से प्राप्त दृश्य में टावर की 17वीं मंजिल की बालकनी में आग भड़कती दिखाई दी।

हालांकि इससे पहले, 20 मई को नोएडा की एक पॉश हाई-राइज सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई थी, जो घर में लगे एयर कंडीशनर में ब्लास्ट के कारण लगी थी। सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि स्थानीय लोगों और सोसायटी के निवासियों ने सुबह 10.10 बजे इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई घटना के बारे में अग्निशमन सेवा इकाई को सूचित किया।

उन्होंने कहा, "हमने तुरंत पांच वाहन (पानी के टेंडर) मौके पर भेजे। लेकिन हमारे वाहन वहां पहुंचने से पहले ही सोसायटी में स्थापित अग्निशमन प्रणालियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।"

चौबे ने कहा, "एसी (एयर कंडीशनर) में विस्फोट के कारण आग लगी थी। चूंकि स्प्रिंकलर, एक्सटिंग्यूशर, होज़ जैसे अग्निशमन सिस्टम ठीक से काम कर रहे थे, इसलिए आग ज्यादा नहीं फैली और (फ्लैट के) एक कमरे तक ही सीमित रही।" उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी की जान या चोट नहीं आई।

"एसी विस्फोट" का मतलब आम तौर पर एयर कंडीशनिंग (एसी) इकाई में विस्फोट या आग से होता है। अधिकारियों के अनुसार, ऐसी घटनाएं विभिन्न कारणों से हो सकती हैं, जो अक्सर विद्युत या यांत्रिक खराबी से संबंधित होती हैं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network