ब्यूरोः रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल की पटरी पर गैस सिलेंडर मिला। दरअसल, एक बार फिर से रेल को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही थी। ये घटना दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास की बताई गई।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें इस महीने ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की तीसरी घटना है।
कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार घटना के समय कानपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली लूप लाइन पर एक मालगाड़ी चल रही थी। जब लोकोमोटिव पायलट को दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को सेक्शन से गुजरने देने के लिए रुकने के लिए कहा गया तो उसने गैस सिलेंडर को देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसकी सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और गैस सिलेंडर को ट्रैक से हटाया।
9 सितंबर को भी रेलवे ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर
बता दें इससे पहले 9 सितंबर को प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर के पास ट्रैक पर रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई। रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के कारण सिलेंडर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। बताया जा रहा है कि सिलेंडर कानपुर-कासगंज रूट पर बरराजपुर और बिल्हौर स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव की क्रॉसिंग के पास रखा गया था।