Monday 25th of November 2024

UP: नियुक्ति पत्र पाते ही नवनियुक्त लेखपालों ने कहा, "धन्यवाद मुख्यमंत्री जी", चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 10th 2024 04:52 PM  |  Updated: July 10th 2024 04:52 PM

UP: नियुक्ति पत्र पाते ही नवनियुक्त लेखपालों ने कहा, "धन्यवाद मुख्यमंत्री जी", चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

ब्यूरो: लोकभवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नवचयनित लेखपालों ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार व्यक्त किया। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए नवचयनित युवा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक सुर में 'धन्यवाद मुख्यमंत्री जी' कहते नजर आए। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र पाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।  

पारदर्शी चयन प्रक्रिया से गरीबों को मिला नियुक्ति पत्र 

रामपुर से चयनित खलील अहमद ने कहा कि इससे पहले भी खूब मेहनत करके चयनित हुआ था, लेकिन 2015 में इंटरव्यू से बाहर हो गया था। उस समय सोच लिया था कि बिना पैसे दिए नौकरी नहीं लग सकती। लेकिन, आज अपने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि जिस तरह से उन्हें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरी चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया है, उसके चलते मेरे जैसे कई गरीबों को बिना इंटरव्यू के नियुक्ति पत्र मिला है। इसी तरह,  अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील में तैनाती का नियुक्ति पत्र पाने वाली नेहा त्रिपाठी कहती हैं कि सीएम योगी जी के सानिध्य में हम सभी का निष्पक्ष चयन हुआ है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। सीएम योगी ने जो सीख दी है, अपने कार्यकाल में उसका अनुसरण करके उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। 

कोर्ट में सरकार की सक्रियता ने दिलाया हौसला

वाराणसी के सौरव पाण्डेय कहते हैं कि चयन होने के बाद  कुछ अराजक तत्वों द्वारा पहले खलल डाला गया और ये मामला कोर्ट में चला गया। बहुत खुशी है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सक्रियता से कदम उठाते हुए कोर्ट के अवरोध को पार कर इस पूरी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया और चार से पांच महीने के अंदर हमें नियुक्ति भी मिल गई। इस प्रक्रिया को इतने पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री जी का दिल से धन्यवाद। इनके अतिरिक्त बालेश्वर पटेल, अग्रज प्रताप सिंह, प्राची सिंह, पारस मणि सिंह,विकास त्रिपाठी समेत कई अन्य नवचयनितों ने नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network