Thursday 5th of December 2024

UP News: बागपत में अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मरीजों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 27th 2024 09:49 AM  |  Updated: May 27th 2024 09:49 AM

UP News: बागपत में अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मरीजों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर स्थित आस्था हॉस्पिटल की छत पर सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चों समेत करीब 12 मरीजों को आनन-फानन में दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।

अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। हालांकि सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ऊपरी मंजिल पर आग किस कारण लगी। 

 इस आगजनी को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर 12 मरीज थे और सभी उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।  

बता दें इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network