Friday 22nd of November 2024

UP Police Exam 2024: आज से यूपी पुलिस का एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 23rd 2024 09:40 AM  |  Updated: August 23rd 2024 09:40 AM

UP Police Exam 2024: आज से यूपी पुलिस का एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ब्यूरोः यूपी में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा सेंटर पर छात्र पहुंचकर आसपास का रास्ता भी देख रहें हैं। उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब 9 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। 

बता दें इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब 5 चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक फिर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पेन, पेंसिल, प्रवेशपत्र और आधार कार्ड ही अंदर तक ले जाने की अनुमति है। 81 केंद्रों की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 
  • परीक्षा से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और इस समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में अपना आधार नंबर शामिल नहीं किया है, उन्हें आवंटित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने के लिए परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
  • सभी उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड, एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और एक काला या नीला बॉलपॉइंट पेन साथ लाना होगा।
  • बोर्ड ने उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए उपाय लागू किए हैं और उम्मीदवार का प्रतिरूपण करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित वस्तुएं लाने की मनाही है, जिसमें कोई भी मुद्रित या लिखित पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति उपकरण, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, तराजू, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल फोन सहित), चाबियाँ, कैमरा, किसी भी प्रकार की घड़ी, आभूषण, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट/पर्स, धूप का चश्मा या हैंडबैग शामिल है।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network