ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस में एक धार्मिक समागम के दौरान मची भगदड़ के बाद घटना का दौरा किया। उन्होंने घटना की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह "दुर्घटना थी या साजिश।"
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets and inquires about the health of the persons injured in the stampede incident, at Hathras government hospital pic.twitter.com/HW5u4q4ziv
— ANI (@ANI) July 3, 2024
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि राज्य सरकार हाथरस की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मीडिया से कहा, "ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है और सरकार इस मामले की तह तक जाएगी कि यह दुर्घटना है या साजिश, और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को उचित सजा देगी।"
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को दर्दनाक घटना हुई। दरअसल, सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोले बाबा सत्संग में भगदड़ हुई।
VIDEO | Injured persons brought to a hospital for treatment in UP's Hathras following a stampede-like situation at a 'satsang' in the city. (Disclaimer: Video contains disturbing visuals. Viewer discretion is advised.)(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/b6GEbaC3Ze
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
क्यों मची भगदड़
जानकारी के अनुसार फुलराई गांव में धार्मिक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। धार्मिक सभा खत्म होने के कारण लोग वापस जाने लगे। इस दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। इसमें बच्चे और महिलाएं गिरते चले गए।
#WATCH | Hathras Stampede | Aligarh Commissioner Chaitra V says, "116 people have been confirmed dead. 18 people are injured. Treatment is being ensured for the injured in Aligarh district. Primary investigation is being carried out..." pic.twitter.com/NCUesOJRmq
— ANI (@ANI) July 2, 2024
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं@myogiadityanath @UPGovt @InfoDeptUP
— DM Hathras (@dm_hathras) July 2, 2024
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हाथरस डीएम आशीष कुमार ने कहा कि जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाईन 05722227041 और 05722227042 जारी किये गये हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 2, 2024
सीएम योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान
सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
The Prime Minister Shri @narendramodi Ji has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Hathras. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) July 2, 2024
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सीएम योगी ने बताई हादसे की वजह
#WATCH | On Hathras stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The incident is extremely sad and heart-wrenching... Local organisers had organised a program of 'Bhole Baba'. After the program, when the preacher of the Satsang was coming down from the stage, suddenly a… pic.twitter.com/q8ig2MIQ5T
— ANI (@ANI) July 2, 2024