Saturday 23rd of November 2024

सैमसंग के 5 हजार कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, खतरे में चिप का प्रोडक्शन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 10th 2024 02:32 PM  |  Updated: July 10th 2024 02:32 PM

सैमसंग के 5 हजार कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, खतरे में चिप का प्रोडक्शन

ब्यूरो: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के हजारों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक यूनियन के 5 हजार से ज्यादा सदस्यों ने वेतन को लेकर जारी लड़ाई तहत सोमवार को काम करना बंद कर दिया। सोमवार को यूनियन के सदस्यों ने 3 दिन की हड़ताल की घोषणा की थी। मांगें पूरी न होने की स्थिति में यूनियन ने 10 जुलाई को हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने की घोषणा कर दी। 

हड़ताल की असल वजह

नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन (एनएसईयू) ने तीन मांगे कंपनी के सामने रखी थी। यूनियन का कहना है कि उन्हें बेहतर वेतन के साथ यूनियन वाले कर्मचारियों के लिए हर साल एक अतिरिक्त छुट्टी मिलनी चाहिए। इसके अलावा कर्मचारी बोनस को लेकर भी नियम बदले जाने चाहिए। 

यूनियन का क्या कहना है

सैमसंग कंपनी के कर्मचारी उच्च वेतन और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं। नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक यूनियन के लगभग 30 हजार से अधिक सदस्य हैं, जोकि कंपनी के कुल कार्यबल के पांचवें हिस्से से भी ज्यादा है। सोमवार को यूनियन के लगभग 5 हजार सदस्यों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। लेकिन यूनियन ने बुधवार को कहा कि " यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर रही है, हम अपनी जीत को लेकर आश्वासित हैं।"

हड़ताल से उत्पादन में नहीं आएगी बाधा - सैमसंग 

एक्सपर्ट की मानें तो सैमसंग के कर्मचारी भले ही हड़ताल पर हों लेकिन इसका असर उसकी मार्केट हिस्सेदारी पर कुछ खास नहीं दिखेगा। हड़ताल के बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक बयान में कहा गया कि "सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यह सुनिश्चित करेगा कि उत्पादन श्रृंखला में कोई बाधा पैदा न हो। यूनियन के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।"

सैमसंग के चिप प्रोडक्शन पर होगा असर

यूनियन का लक्ष्य ह्वासियोंग में स्थित सैमसंग के सेमीकंडक्टर प्लांट के बाहर 5 हजार लोगों को जमा करने की है।  हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सैमसंग के कर्मचारियों के यूनियन की अपील पर कितने कर्मचारी काम छोड़ने वाले हैं।  हालांकि उसके बाद भी यह लगभग तय माना जा रहा है कि आज से शुरू हुई तीन दिनों की हड़ताल से सैमसंग के चिप प्रोडक्शन पर असर पड़ने वाला है।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network