ब्यूरोः कनाडा में मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है। गायक का कनाडा के विक्टोरिया द्वीप के वैंकूवर में एक घर है। शूटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। गोली चलाने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।
🚨Latest Video of #Firing Outside AP Dhillon's Residence in Vancouver Several reports have claimed that there is some firing outside famous #Punjabi singer #APDhillon 's residence in #Vancouver #Canada pic.twitter.com/nLubyPs0is
— Europe central (@EuropeCentral_) September 2, 2024
कनाडा की इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर गायक एपी ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग हुई है। इसके अलावा कनाडा में एक अन्य जगह पर भी फायरिंग की गई है। वायरल पोस्ट में लिखा है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई।
लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने ली है। यह पोस्ट सलमान खान और ढिल्लन के रिश्ते को लेकर लिखा गया है। आपको बता दें कि इस शूटिंग की वजह सलमान खान के साथ काम करना बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले एपी ढिल्लों का सलमान खान के साथ गाना आया था, जिसके चलते ये फायरिंग हुई।
अपनी औकात में रहो, नहीं तो मारे जाओगे
पोस्ट में कहा गया है कि अंडरवर्ल्ड की जिस जिंदगी की आप नकल करते हैं, असल में वही जिंदगी हम जी रहे हैं। अपनी सीमा में रहो या मारे जाओ। सुरक्षा एजेंसियां पोस्ट और गोलीबारी के तथ्यों की जांच में जुट गई हैं। इससे पहले गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने कुछ महीने पहले विदेश में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की थी। कनाडाई पुलिस ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।