ब्यूरोः हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट हमला किया है। इजरायली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लगभग 150 प्रोजेक्टाइल दागे। हिजबुल्लाह का यह हमला इजरायली सेना के हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है।
#WATCH: Israeli air defenses repel Hezbollah rockets launched at civilians in northern Israel pic.twitter.com/0umnUs7U2q
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) August 25, 2024
हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से लेबनान की सीमा से लगे इजरायली इलाके में लगातार सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इस हमले के बाद इजरायली सेना ने पूरे इजरायल में आपातकाल लगा दिया है। इससे पहले रविवार तड़के इजरायल ने लेबनान की सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में एक प्रमुख इजरायली सैन्य स्थल को निशाना बनाया गया, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और कई दुश्मन स्थलों और बैरकों और आयरन डोम प्लेटफार्मों को भी निशाना बनाया गया। हमले के बाद इजरायली सेना ने ट्विटर पर लिखा कि हम आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।
#WATCH: Iron Dome intercepts rockets launched by Hezbollah at civilian areas in northern Israel pic.twitter.com/b0UcnycPUV
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) August 25, 2024
कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में हमला
लेबनानी विद्रोही समूह हिजबुल्लाह ने रविवार तड़के घोषणा की कि उसने बेरूत में अपने एक कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है। हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि हमले में एक प्रमुख इजरायली सैन्य स्थल, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी औरकई दुश्मन स्थलों और बैरकों, साथ ही 'आयरन डोम' प्लेटफार्मों को निशाना बनाया गया। बयान में कहा गया है कि यह हमला पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के जवाब में था।
इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया
इससे पहले इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले की घोषणा की थी और कहा था कि चरमपंथी समूह इजरायल पर हमले की तैयारी कर रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने उन जगहों को निशाना बनाया है जहां से इजरायल पर हमले की तैयारी की जा रही थी।