Monday 8th of July 2024

मलावी के उपराष्ट्रपति सहित 9 अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मौत, 24 घंटे के बाद मलबा बरामद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 11th 2024 05:36 PM  |  Updated: June 11th 2024 05:40 PM

मलावी के उपराष्ट्रपति सहित 9 अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मौत, 24 घंटे के बाद मलबा बरामद

ब्यूरोः मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा सहित 9 अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। इस घटना की राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने मंगलवार को पुष्टि की। मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। चकवेरा ने राज्य टेलीविजन पर लाइव संबोधन में यह घोषणा की। 

राष्ट्रपति ने कहा कि 51 वर्षीय उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और पूर्व प्रथम महिला शैनिल डिजिम्बिरी को ले जा रहा विमान सोमवार सुबह दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से 370 किलोमीटर (230 मील) उत्तर में म्ज़ुज़ू शहर के लिए 45 मिनट की उड़ान भरते समय लापता हो गया। इस विमान में मलावी के उपराष्ट्रपति, एक पूर्व प्रथम महिला और 8 अन्य लोग सवार थे। इसकी सूचना मिलने पर सैकड़ों सैनिक, पुलिस अधिकारी और वन रेंजर मंगलवार को लापता सैन्य विमान की तलाश में जुटे रहे। यह विमान देश के उत्तर में घने जंगलों के एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है।

राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान को खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण म्ज़ुज़ू के हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास न करने को कहा और उसे लिलोंग्वे वापस लौटने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके बाद हवाई यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और वह रडार से गायब हो गया। मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने बताया कि 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा बरामद हुआ है।

वहीं, लिलोंग्वे में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वह सरकार के साथ मिलकर "सभी उपलब्ध सहायता प्रदान करने" के लिए काम कर रहा है, जिसमें सी-12 सैन्य विमान का उपयोग भी शामिल है। लेकिन खोज दल के सदस्यों की ओर से साझा किए गए फुटेज में मंगलवार को खराब मौसम और कोहरे की वजह से दृश्यता में बाधा देखी गई।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network