Monday 8th of July 2024

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में लगी भीषण आग, भारतीय समेत 41 लोगों की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 12th 2024 04:02 PM  |  Updated: June 12th 2024 05:00 PM

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में लगी भीषण आग, भारतीय समेत 41 लोगों की मौत

ब्यूरोः आज यानी बुधवार को दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लग गई। इस आग लगने के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस दुखद घटना में कम से कम पांच भारतीय भी मारे गए। 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमारत में बड़ी संख्या में मलयालम लोग रहते हैं। मृतकों में दो तमिलनाडु और उत्तर भारत के थे। हालांकि, अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है।

कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, गंभीर हालत वाले कुछ लोगों सहित सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा उपचार के लिए कई नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आग बुधवार सुबह 4:30 बजे एक श्रमिक शिविर की रसोई में लगी। आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने के बाद कुछ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जलने और धुएं के कारण दम घुटने से मारे गए। इमारत का मालिकाना हक एक भारतीय व्यवसायी के पास है। इस इमारत में 195 मजदूर रहते हैं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबरें हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network